आजकल के लोगों को पालतू जानवर रखना बहुत ही पसंद है मगर पालतू जानवर रखना जितना अच्छा लगता है कहीं ना कहीं कठिनाई उतनी ही बढ़ जाती है इस वजह से जो लोग पालतू जानवर रखते हैं वह कभी भी अपने पालतू जानवर को अकेला कहीं छोड़कर नहीं जा सकते क्योंकि उसका खाना पीना ध्यान रखना हो तो नहीं जरूरी है इस जगह को एक बिजनेस के नजरिया से देखा जाए तो एक बहुत ही अच्छे बिजनेस अपॉर्चुनिटी बनती है हम लोग इस आर्टिकल में उसी के बारे में बात करेंगे जानने के लिए आर्टिकल की अंत तक बन रहे ।
क्या है बिजनेस ??
हमलोग जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं, वह पेट केयर सर्विस है,जो विदेश में तो हमेशा से ट्रेंड पर बना हुआ है मगर गए कुछ समय से भारत में भी इसका प्रचलन काफी बढ़ रहा है । जो लोग अपने घर में पालतू जानवर रखते हैं जैसे कुत्ता , बिल्ली पंछी जैसे तोता , लव बर्ड्स इत्यादि। इंसान जब तक अपने घर में रहता है तब तक वह अपने पालतू पशु का तो ध्यान अच्छे से राखी लेता है मगर दिक्कत की बात तब होती है जब उसे कहीं जाना होता है इंसान की जरूरत के अनुसार उनको इधर-उधर जाना पड़ता है मगर हर जगह पशु को लेकर जाना संभव नहीं है आप इस समस्या का समाधान प्रदान करके अपने लिए एक बिज़नेस खड़ा कर सकते हैं जिससे आपको भी कमाई हो और लोगों की समस्या का समाधान भी मिल जाए।
क्या आपने यह देखा ? Business शुरू करने के लिए पूंजी की समस्या खत्म
पेट केयर सर्विस में क्या करना होता है?
लोगो जब कहीं जाना होता है तो वह सोचते हैं कि काश मेरे पालतू जानवर को कोई एक या दो दिन के लिए अपने पास रख ले और उसका ध्यान भी रखें इसलिए लोग पेट के सर्विस का तलाश करते हैं इसमें आपको उनके जानवर को अच्छे देखभाल के साथ रखना होता है जिसके लिए वह आपको प्रतिदिन के हिसाब से पैसा देते हैं।
बिजनेस शुरू करने के लिए जरूर की सामग्री
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको निम्नलिखित चार बातों का ध्यान रखना आते आवश्यक है।
1- जगह की आवश्यकता :- शुरुआत में काम से कम आपके पास एक छोटे कमरे का रहना अति आवश्यक है जिसमें आप किसी भी वस्तु को आराम से रख पाए।
2- जरूर के समान :- शुरुआती दौर में आप को थोड़ा बहुत पैसा निवेश करना पड़ सकता है क्योंकि जानवर के खेलने के लिए कुछ खिलौने उनका खाना और साथ ही कुछ दवाइयां का रहना जरूरी है।
3- बिजनेस के लिए लाइसेंस :- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरूआत में आपको एक लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी वह लाइसेंस बनाने के लिए करीबन 3000 से लेकर 5000 तक का खर्च आ सकता है इसमें सभी राज्य का अलग-अलग बिजनेस रजिस्ट्रेशन चार्ज है।
4- प्रचार और प्रसार :- आपको अपने बिजनेस का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए साथ में आप प्रचार करने के लिए समाचार पत्र का भी उपयोग कर सकते हैं।
मुनाफा कितना होगा ?
यह बिजनेस में बहुत ही कम निवेश में बहुत ही अच्छा पैसा कमाने का अवसर है यदि आप कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही काम प्रतियोगिता वाला साबित होने वाला है आई इसका प्रॉफिट कैलकुलेशन करें।
एक जानवर खुद देखभाल करने के लिए आप कस्टमर से ₹200 प्रतिदिन ले सकते हैं ।
एक जानवर का प्रतिदिन का खाने का खर्च 40 से ₹50 तक की होगी ।
एक जानवर में होने वाला प्रॉफिट 150 से 160 तक आराम से हो सकती है।
इसी प्रकार आप प्रतिदिन 10 कस्टमर मिल जाता है तो आपका प्रॉफिट लगभग 150 के हिसाब से 1500 तक होगी जिससे आपका महीने की इनकम 45000 रुपए तक होगी ।
ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि कोई अपनी जानवर को एक या दो दिन के लिए रखें यह जरूरी नहीं वह 5 से 10 दिन के लिए भी आपके पास अपने जानवर को छोड़कर जा सकते हैं और आप भी थी उनके जानवर का ध्यान अच्छे से रखेंगे तो बाद में भी उनको कहीं भी जाना होगा तो अपने जानवर हो आप ही के पास छोड़कर जाएंगे जिससे आपका कस्टमर रिपीट होने के चांसेस बढ़ जाते हैं और आपका इनकम और बढ़ सकता है।
Pingback: How to star paper plate business: कम पूंजी और आसानी से स्टार्ट होने वाला बिजनेस ! - Nationtimes