Business idea :- छोटी पूंजी से शुरू करे ये बिजनेस, margin 50% से 70%

आज के दौर में लोग आत्मनिर्भर होने के लिए 99 store बिजनेस करना ज्यादा पसंद कर रहे है , और करे भी क्यों न बिजनेस एक ऐसा माध्यम है जिससे आप अपने सभी सपनों को पूरा कर सकते है ।

आज जिस बिजनेस के बारे में हमलोग बात करने वाले है वह बिजनेस कम पूंजी में ज्यादा मुनाफा देना वाला बिजनेस है आप गांव से हो या फिर शहर से ये बिजनेस आपको प्रॉफिट का स्वाद जरूर चखेगा ।
क्या है बिजनेस ओर कैसे खोले?
आज के समय में 99 store का कॉन्सेप्ट बहुत चला हुआ है ।यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप सिर्फ 99 रु कीमत के समान ही बचते है 99 store  का मुख्य कारण है कम लगत वाले सामान या उत्पादन को लोगों तक पहुंचना, जैसे – स्टेशनरी,गिफ्ट आइटम, घरेलू समान , सजावट का समान ।

99 store

99 store एक लाभकारी बिजनेस क्यों है ?

1..99 srore खोलने के लिए पूंजी की कम आवश्यकता |

2 high proft margin इस बिजनेस में 30% से 60% तक के मार्जिन कमाया जा सकता है ।

3 labour cost न के बराबर लगना शुरुआत में आप अकेले आराम से शुरू कर सकते है ।

4..आकर्षण का केंद वाला बिजनेस।

5..हर घर उपयोग होने वाले वस्तुओं पे आधारित बिजनेस।

Work from home jobs के बारे में जानना है यह पढ़े   Read..

99 store में कितना लगेगा पूंजी ? पूंजी की आवश्यकता ?

99 store

आज के समय में लोग नई चीजों में ज्यादा पूंजी नहीं लगाना चाहते ओर कही न कही ये बात सही भी है इसलिए 99 store आइडिया आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला है ।

1- सबसे पहले आवश्यक है एक दुकान का होना बिजनेस अनुसार दुकान मार्केट प्लेस में हो तो ज्यादा बेहतर है।
दुकान की size 10×15 ft हो।
दुकान की एडवांस 50000/-

2- समान आप दिल्ली सदर बाजार से ट्रांसपोर्ट के तहत मंगवा सकते है । या ऑनलाइन समान खरीदने के लिए ये वीडियो देखे  समान खरीदने के लिया 20000/- ये धनराशि प्रयाप्त है आपका बिजनेस स्टार्ट करने के लिए ।

3..दुकान के फर्नीचर 20000/- दुकान स्टार्ट करने के लिए लकड़ी के रक्स जरूरत पड़ेगी जिससे कि आप अपने समान को डिस्पले कर सके।
कुल पूंजी की बात करे तो 90000 से लेके 100000 तक में ये बिजनेस स्टार्ट किया जा सकता है ।

 

निष्कर्ष.

99 store खोलना एक लाभदायक बिजनेस हो सकता है, यदि आप सही रणनीति और योजना के तहत आगे बढ़े अपने आसपास के ग्राहकों की जरूरत को समझे सस्ता एवं अच्छा उत्पादन भेजिए अपने मार्केटिंग पर ध्यान दें ।
आप अपने बिजनेस खोलने का सपना को पूरा करें और सफल बनने के लिए ऊपर दिए गए कदमों को पालन अच्छे से करें और यह बिजनेस आइडिया आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं ऐसे और बिजनेस आईडियाज के लिए nationtimes.in को फॉलो करें l

2 thoughts on “Business idea :- छोटी पूंजी से शुरू करे ये बिजनेस, margin 50% से 70%”

  1. Pingback: Mungfali से शुरू करे ये बिजनेस, एक बार कि मेहनत और फिर कमाई जिंदगी भर। - Nationtimes

  2. Pingback: Aadhar card loan :- Business शुरू करने के लिए पूंजी की समस्या खत्म। - Nationtimes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top