आज की समय में छोटे और कम पैसे से business शुरू करना बेहद आसान हो गया है इनमें से एक ऐसे ही बिजनेस है पेपर प्लेट बिजनेस जो ना कि केवल कम पैसों से स्टार्ट किया जा सकता है बल्कि इससे अच्छी खासी कमाई भी की जा सकती है आज हम लोग इस आर्टिकल में जानेंगे (how to start paper plate business) इसमें होने वाले प्रॉफिट (paper plate business profit) और ए बिजनेस आपके लिए अच्छा है या बुरा ( paper plate business good or bad)
Paper plate business कैसे शुरू करें ?
-
- जगह और मशीनरी की जरूरत
-
- इस बिजनेस में आपको लगभग 100 से 200 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होगी।
-
- मशीनरी
-
- सेमी ऑटोमेटिक मशीन: ₹40000 से ₹70000
-
- ऑटोमेटिक मशीन: ₹120000 से 150000
-
- शुरुआत में आपके लिए सेमी ऑटोमेटिक मशीन ही अच्छा रहेगा।
-
- मशीनरी
-
- जगह और मशीनरी की जरूरत
-
- कच्चा माल (Raw meterial)
-
- कच्चा माल जैसे पेपर रोल लेमिनेशन के लिए पेपर और दी की भी जरूरत होगी।
-
- एक पेपर रोल की कीमत लगभग 50 से ₹70 के बीच हो सकती है।
-
- कच्चा माल (Raw meterial)
-
- लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
-
- आधार उद्यम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाये।
-
- Gst नंबर लेना होगा
-
- नगर निगम से परमिशन ले।
-
- लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
-
- मैनफोर्स और प्रोडक्शन
-
- शुरुआत में एक से दो लोग ही काफी हैं आप होते हैं तो और अच्छा है।
-
- सेमी ऑटोमेटिक मशीन 10000 से 15000 प्लेट प्रतिदिन बनाने के लिए सक्षम है।
-
- मैनफोर्स और प्रोडक्शन
4000 में शुरू करिए बिजनेस जाने कैसे
Paper plate business profit calculation: 75000/- तक कमाई कैसे कर सकते है?
इस बिजनेस मैं होने वाले मुनाफे को समझते हैं , और जानते हैं इस बिजनेस से कितना प्रॉफिट निकाला जा सकता है।
प्रोडक्शन कैपेसिटी :
1 दिन में 10000 paper plates (8 घंटे की शिफ्ट हो तो)
लागत (cost) :
-
- कच्चा माल (raw meterial)
-
- 10000 प्लेट के लिए 25 kg रोल पेपर कि जरूरत होगी।
-
- 1 kg रोल पेपर = ₹50
-
- टोटल कच्चा माल = 50×25 = 1,250
-
- कच्चा माल (raw meterial)
-
- बिजली और मेंटेनेंस:
-
- प्रतिदिन लगभग 500/-
-
- बिजली और मेंटेनेंस:
-
- पैकेजिंग के साथ-साथ और अन्य खर्च:
-
- प्रति दिन लगभग 250/-
-
- पैकेजिंग के साथ-साथ और अन्य खर्च:
कल दैनिक लागत : ₹2000
कमाई
आप यदि पेपर प्लेट को ₹1 प्रति पीस के हिसाब से भी बेचते हैं तो
रोज कि बिक्री : ₹1 × ₹10000 = 10000/-
प्रतिदिन का मुनाफा:
Sale – cost = profit
10000 – 2000 = 8000/-
प्रति महीने का मुनाफा (profit)
महीने में यदि 25 दिन काम होता है तो
8000× 25 = 200000
सभी खर्चों को काटने के बाद शुद्ध लाभ 1,25,000
अगर ₹100000 ना भी हो पाया शुरुआत में यदि आप उसको 60% भी करते हैं तो आपको प्रतिमाह की इनकम 75 हजार रुपए आसानी से संभव है ।
Paper plate business a good or bad?
Paper plate business good...
- 1.. काम निवेश :- 50000 से 1 लाख तक की पूंजी से शुरूआत किया जा सकता है।
- 2.. ज्यादा डिमांड :- शादी हो जाए पार्टी या कोई भी फूड स्टॉल पेपर प्लेट की मांग हमेशा बढ़ती ही रहेगी।
- 3.. पर्यावरण के लिए अच्छा :- प्लास्टिक की अपेक्षा पेपर प्लेट पर्यावरण को कब नुकसान पहुंचता है।
- 4.. कम पैसों में उत्पादन :- आपको एक प्लेट की लागत 20 से 25 पैसे पड़ेगी जबकि आप इन्हें एक से ₹2 प्रति प्लेट बेच सकते हैं।
Paper plate business bad…
ज्यादा कंपटीशन होना :- इस बिजनेस में ज्यादा कॉम्पिटिशन होना ।
मार्केटिंग करना अती आवश्यक :- इस क्षेत्र में कंपटीशन बढ़ाने की वजह से आपको मार्केटिंग करना बहुत ज्यादा जरूरी है ।
कच्चे माल के ऊपर निर्भरता :- आपको अपना प्लेट अच्छा बनाने के लिए अच्छे और सही कच्चे माल को उपलब्ध करना बेहद जरूरी है।
Paper plate business को कैसे सफल बनाए?
1. अपने आसपास के मार्केट को समझें और अपने क्षेत्र के सभी होलसेलर और रिटेलर दकानदार से संपर्क करें।
2. माल की क्वालिटी को सदैव अच्छा बनाए रखें सदा गुणवत्ता वाले पेट बनाय ताकि ग्रहण का चौथी बार-बार अभी को मिले।
3. अपने बिजनेस को ऑनलाइन रजिस्टर करें फ्लिपकार्ट अमेजॉन मीशो जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म में अपना प्रोडक्ट को लिस्ट करें और बेचे ।
4. मैं आइडिया के बारे में सोचें डिजाइनर और कलरफुल प्लेट बनाएं से आपके कंपटीशन को खत्म किया जा सकता है।
निष्कर्ष:- paper plate business
पेपर प्लेट बिजनेस मुझे एक ऐसा बिजनेस है मुझे बहुत ही छोटी पूंजी के साथ शुरूआत किया जा सकता है और मार्केट में इसकी मांग हमेशा बनी हुई रहती है इस बिजनेस को सही रणनीति और मेहनत से करके 75000 कमाना कोई बड़ी बात नहीं समय आने पर अपने प्रोडक्शन बढ़ाएं और ज्यादा प्रॉफिट कमाए ।
पेपर प्लेट बिजनेस प्रॉफिट इस बिजनेस से 75000 कैसे कमाया जाए इसका कैलकुलेशन ऊपर दिया हुआ है और यह एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है हालांकि इसको सफल बनाने के लिए आपको बाजार की समझ और सही रणनीति का उपयोग करना बहुत जरूरी है।
तो फिर क्या सोचना स्टार्ट करें अपने नया बिजनेस और आगे बढ़े ।
यह बिजनेस आइडिया आपको कैसा लगा कृपया कमेंट करके नीचे जरूर बताएं धन्यवाद ।