Mungfali हमारे देश में मिलना आम बात है और मूंगफली सेहत के लिये बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है , इसलिए दिन प्रतिदिन इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहे है । चाहे आप इसे भुना हुए खाय, या peanut butter के रुप में इस्तेमाल करे, या घर कि रसोई में mungfali का तेल उपयोग करे और आप यदि नहीं जानते तो आपको बताना चाहते हुए mungfali का तेल और तेल से बहुत ही सेहत मंद होता है । चलिए जानते है mungfali के बिजनेस के बारे में अंत तक साथ बने रहे।
Mungfali कि कौनसी बिजनेस के बारे में बात कर रहे है हमलोग ??
वैसे बिजनेस तो बहुत है मगर हम आज बात करेंगे 2 बिजनेस के बारे में ,
1..mungfali retailing
2..mungfali तेल (groundnut oil)
Mungfali retailing मतलब mungfali थोक मे खरीद के dukandar या ठेला वाले या नमकीन कंपनी को बेचना ।बाजार में आज कल mungfali का दाम 130 से 150 प्रति kg है आप थोक में खरीद कर इसे आराम से अच्छे मुनाफा के साथ बेच सकते है । कैसे होगा मुनाफा ये हमलोग आगे बात करेंगे ।
Mungfali तेल..आज कल कि दुनिया शारीरिक समस्या आम बात है इसका कही ना कही कारण हमारे रासोई में उपयोग होने वाला तेल है इसी को देखते हुए मूंगफली का तेल एक बहुत उत्तम विकल्प है मूंगफली के तेल और तेल के मुकाबले आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है।
Mungfali का बिजनेस कैसे स्टार्ट करे?
मूंगफली का बिजनेस शुरू करने के लिए कच्चे और अच्छे माल को सस्ती कीमत पर खरीदना एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम है इसलिए आपको नीचे दिए गए तरीका का उपयोग करना चाहिए ।
किसानों से करें सीधा संपर्क
आपके आसपास के क्षेत्र में किसानों से उनके मूंगफली की उत्तमता का निरीक्षण करें ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है उनकी फसल का उचित दाम दर करें और मूंगफली खरीदने की कोशिश करें यह तरीका आपको अच्छे क्वालिटी की मूंगफली कम पैसों में खरीदने में मदद करेगा।
मंडी का विकल्प चुने
अगर किसान भाइयों से सीधा मूंगफली खरीदने में आपको तकलीफ आ रही है तो आप अपने नजदीकी कृषि मंडी से जाकर अच्छे गुणवत्ता वाले मूंगफली उचित दाम पर खरीद
सकते हैं।
Mungfali की गुणवत्ता हमेशा ध्यान रखें
मूंगफली खरीदे तो तुम मुझे क्वालिटी को चेक करें । मूंगफली के दोनों का आकार रंग और नमी जरूर जांचें। आप यह बात जरूर ध्यान रखें की अच्छे माल आपको उचित दाम पर ही मिलनी चाहिए।
मौसम और टाइम का ध्यान रखें
कटाई के मौसम में मूंगफली आसानी से उपलब्ध हो जाती है और कीमत भी काम रहती है इस समय खरीदना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है |
खरीदारों की लिस्ट बनाएं
ऊपर बताए गए स्टॉप को पूरा करने के बाद आपको अपने आसपास 10 से 20 किलोमीटर का दायरे में मौजूद सभी मूंगफली वाले और ठेले वालों से संपर्क करना चाहिए इससे आप उन ठेले पर जाकर मूंगफली की कीमत पूछेंगे तो भुने गई मूंगफली का रेट 240 से लेकर 300 रुपए प्रति किलो का भाव में बेचते हैं ऐसा आपको देखने को मिलेगा |
मगर किसानों से खरीदी गई मूंगफली आमतौर पर आपको कम कीमत पर उपलब्ध होगी इससे आप अच्छा लाभ मार्जिन कमा सकते हैं
अब आपको इसी इलाके में सभी मूंगफली और ठेले वालों की सूची तैयार करने की जिसमें से बहुत ठेले वाले 50 से 100 किलो मूंगफली प्रतिदिन बेचते हैं और अच्छा मुनाफा कमाते हैं यह जानकारी आपके व्यापार को बहुत अच्छे ढंग से प्रबंध करने के लिए अधिक ग्राहक जोड़ने में मदद करेगी |
Mungfali बिजनेस लाभ कितना होगा ?
निष्कर्ष
आपकी मेहनत सिर्फ 2 महीने मार्केट को खड़ा करने के लिए होगा उसके बाद आपको मेहनत नहीं करना होगा बस फोन पर आर्डर लीजिए और डिलीवरी करवाइए और मोटे प्रॉफिट कमाए।
तो इंतजार किस बात का यदि आपके में भी कुछ करने का जुनून है तो बस निकल पढ़ीये और आगे बढ़िया सफलता मिलेगी या फिर तजुर्बा होगा कुछ ना कुछ मिलना तो निश्चित है।
अगर आप मूंगफली ₹80 प्रति किलो के हिसाब से भी खरीदते हैं और 120 में बेचते हैं तो भी आपका मुनाफा 50% होता है यदि आप पहले थोड़ी सी मेहनत करके 3 लाख का मूंगफली भी बेच देते हैं तो 1.5 लाख का प्रॉफिट आपकी अपनी जेब में होगा ।
और साथ ही साथ आप अलग-अलग जगह में अपने दो-चार ठेले भी डाल सकते हैं जिसमें कोई एक लड़का आपके लिए मूंगफली बेचता हो, इससे आपकी ₹80 की मूंगफली सीधे ₹240 से ₹300 तक में बिकेगी इसे प्रॉफिट लगभग 150% से 200% होगा ।
Mungfali का रेट देखने के लिए ये वीडियो देखे..watch video