गर आप भी ऐसे Successful business idea के बारे में सोच रहे है जो कम लगत के साथ अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो आप सही जगह आए हो आज हम ऐसे Successful business idea के बारे में बात करने वाले जिसमे आप मात्र 100000/ के पूंजी से महीने का लाखों का बिजनेस खड़ा कर सकते है और धीरे धीरे इसको ओर बढ़ा सकते है । चलिए जाने हमलोग आज किस बिजनेस के बारे में बात करने वाले है और इससे कैसे शुरुआती समय में भी 90000 तक कमाया जा सकते है मैं जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहा हु वो बिजनेस है चाऊमीन मेकिंग बिजनेस ये एक ऐसा बिजनेस जिसमे आज के समय में बहुत हे कम कॉम्पिटिशन है और आप इस बिजनेस को करे तो बहुत हे अच्छी कमाई कर सकते है ।
चाऊमीन मेकिंग बिजनेस क्यों ?
आज के समय में फास्ट फूड का चलन अपने चरम पर है हर गली नुक्कड़ में आपको 2 या 4 fastfood stall दिख जाएंगे ,क्यूंकि ऐसे लोग है जो fastfood खा रहे है तभी तो उनका स्टॉल चल रहा है इस जगह पे एक बहुत हे अच्छी बिजनेस opportunity है आप चाऊमीन बना के सफी स्टॉल ,रेस्टोरेंट , होटल,किराना दुकान और वैरायटी स्टोर में चाऊमीन का सप्लाई दे कर के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है । चलिए अच्छे से जानते इस बिजनेस के बारे में ।
चाऊमीन बिजनेस कैसे शुरू करे ?
1:- मार्केट रिसर्च :- चाऊमीन बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले मार्केट रिसर्च करे अपने इलाके में चाऊमीन के जरूरत को समझे जाने कितना दाम से लोग खरीद रहे मार्केट में मिलने वाले चाऊमीन की क्वालिटी कैसी है और अपने प्रतिद्वंदी के बारे में समझे कि आपके अलावा कितने लोग ये बिजनेस को कर रहे है ।
2:- बिजनेस प्लान तैयार करे :- आप अपने बिजनेस के लिए एक सही ओर ठोस प्लान बनाए जैसे आपका कितना माल रेडी करेंगे, कहा बेचेंगे ,कितना बिकेगा , कितने लोगों को काम पे रखना होगा, कहा पे माल रेडी होगा ,इत्यादि।
3:- जरूरत के सभी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन:- FASSI लाइसेंस फूड प्रॉडक्ट के लाई अनिवार्य, आधार उद्यम शुरुआती बिजनेस के लिए , gst number के लिए आप बाद में भी सोच सकते है ।
4:- मशीन :- इस Successful business idea के लिए आपको 4 मशीन की आवश्यकता पड़ेगी , आप Indiamart मे जाके अपने आनुशार मशीन खरीद सकते है |
- डॉ मेकर मशीन :- चाऊमीन के लिए आता गुठने के लिए जरूरत पड़ने वाली मशीन।
- चाऊमीन मेकिंग मशीन :- बने हुए डॉग को चाऊमीन के आकार पर काटने वाली मशीन.
- ड्रायर मशीन :- कटे हुए चाऊमीन को सूखाने के काम करने वाली मशीन ।
- पैकिंग मशीन:- रेडी हुए चाऊमीन को पैकेट में पैक करने वाली मशीन।
5:- जरूरत का समान :- इसस बिजनस को सुरू करने के लिए आपको कुछ समान की जरूरत पड़ेगी जैसे :- मैदा ,तेल , नामक इत्यादि |
6:- लागत :- इस succesful business idea को सुरू करने के लिया वाली लागत कुछ ऐसे है ॥
- मशीन :- डॉ मैकर मशीन(सेमी औटोमेटीक),चाऊमीन मेकिंग मशीन,ड्रायर मशीन और पैकिंग मशीन जिसकी कीमत आपको 70000_से 8 0000 तक पड़ेगी |
- लाइसेंस :- सुरुवत मे लगने वाली licence बनाने मे आपको 2000/- लगेंगे|
- जुरुरत के समान :- आपको सुरू मे लगभग 20000 के रसन लगेंगे |
इस succesful business idea को आगे कैसे बढ़ाए ?
बिजनस को आगे बढ़ने के लिए कुछ खास बातों का धयं रखना जरूरी है कुयकी इस बातों का ध्यान न रखने से आपकी बिजनस मे आपको लॉस भी हो सकता है |
- 1.. सही लोकैशन को चुनना :- आपका माल काही भी बंता हो मगर आपको ये बात ध्यान रखना बहुत जरूरी है की आप किस किस लोकैशन पे अपना माल बेचोगे |
- 2.. क्वालिटी एव गुणवत्ता :- बाजार मे घूमे ओर पता लगाए बाजार मे किस तरह के माल बिक रहे है ओर कोशिश करे उससे ज्यादा अच्छा गुणवत्ता वाले माल आप अपने ग्राहक को दे पाओ जिससे आपको अपना मार्केट जमाने मे आशानी होगी |
- 3.. पॅकिंग एण्ड ब्रांडिंग :- आप अपने चाओमीन की पकेजिंग ओर ओर ब्रांडिंग अच्छे से करे जिससे लोग जब आपका प्रॉडएक्ट को देखे तो उनको खरीदने का मन हो |
- 4 .. ग्राहकों की सुनने :- आप जब अपना माल मार्केट मे उतरेंगे तो लोग की प्रतिकिरीय को समजे ओर उससके अनुकूल अपने माल मे सुधार लाए |
- 5.. अलग अलग तरीके :- अपने माल को अलग जगह बेचे जैसे अनलाइन , किराने की दुकान , फूड स्टाल , जैसे जगह मे भी अपना माल आराम से बेच बेच सकते है|
- 6.. पॅकिंग साइज़ :- आप अपना चाओमीन के पैकेट अलग अलग रखे जिससे हर ग्राहक आपने अनुसार खरीदी कर पाए |
निष्कर्ष (Small business idea):-
चाओमीन मैकिंग बिजनस एक ऐसा आइडीअ है जिससे आप आसनई से लाखों की कमाई कर सकते है , बस आपको जरूरी है सही मींड़सेट की सही प्लानिंग ओर अच्छा प्रोडक्ट बनाने की बस उससे के बाद आप अच्छे मार्केटिंग से इसस बिजनस को एक अच्छे मुकाम पर ले जा सकते है ओर अपने जीवन को एक अच्छे मोड पर लाकर खड़ा कर सकते है |