Achar papad business :- जानिए achar papad business से कैसे कमा सकते हैं 120000रु प्रति माह ।

आजकल के इस आधुनिक दुनिया में कौन है जो बिजनेस नहीं करना चाहता किसी को ध्यान रखते हुए आप लोगों के लिए एक नए बिजनेस आइडिया लेकर आया है तो आज हम जानेंगे घर बैठे achar papad business के जरिए हर महीने 1,20,000 तक  कैसे इनकम कर सकते हैं पहले हम जानेंगे इस बिजनेस को आप घर बैठे किस तरह से स्टार्ट कर सकते हैं। इस बिजनेस के यही खासियत है कि घर बैठे और काम रुपए इन्वेस्ट कर के स्टार्ट सकते हैं। 

और इस बिजनेस से आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है हर महीने इस बिजनेस को करने के लिए आपको बहुत बड़ी जगह की भी जरूरत नहीं है आप छोटे से किचन से ही स्टार्ट कर सकते हैं ।

achar papad business

achar papad business बिजनेस शुरू करने का तरीका?

अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते हैं । कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना पड़ेगा ।

 आचार् पापड़ कैसे बनाएंगे। बने हुए अचार पापड़ की पैकेटिंग और सबसे महत्वपूर्ण है । आपके बनाए हुए प्रोडक्ट को कैसे मार्केट में बेचेंगे । आचार्य पापड़ का स्वाद बहुत लाजवाब होना चाहिए आपको कोई साफ सफाई का भी ध्यान देना पड़ेगा आई जानेंगे इस बिजनेस करने के लिए आपको क्या-क्या सामान की जरूरत पड़ेगी |

Also read :- घर बैठे करें बच्चों की देख भाल और कामए ₹35000/-

Achar papad business के लिए आवश्यक सामग्री :

पहले जो सबसे महत्वपूर्ण है achar papad business में,

जैसे अचार के लिए आम नींबू मसाले सरसों के तेल हरी मिर्च इत्यादि 

अचार को पैकिंग करने के लिए छोटे-छोटे कांच के डब्बे क्योंकि अभी के समय में लोग साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देते हैं इसलिए हमें भी उसे पर ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा| 

पापड़ बनाने के लिए सामग्री _उड़द दाल आटा ,मसाले, बेसन और उसे अच्छी तरह सूखने के लिए अच्छी साफ सुथरी जगह जहां पर पापड़ को अच्छी तरह से सूखा सके|

घर पर पापड़ अचार कैसे बनाएं ?

achar papad business बनाने के लिए आपको कोई बड़ी जगह की जरूरत नहीं होगी आप अपने छोटे से किचन से ही इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं अचार को बनाने के लिए कम से कम तीन से चार दिन लगते हैं और पापड़ बनाने के लगभग एक से दो दिन लगते हैं मगर अच्छी धूप होनी चाहिए

कैसे करेंगे achar papad business की पैकेटिंग और ब्रांडिंग ?

आपकी अचार और पापड़ का स्वाद अच्छा होने के साथ-साथ उसकी पैकेटिंग भी अच्छी होनी चाहिए कांच के छोटे-छोटे डब्बे में अचार की पैकिंग करें क्योंकि यदि हम प्लास्टिक के डब्बे में अचार की पैकेटिंग करेंगे तो वह ज्यादा दिनों तक अच्छी नहीं रहेगी उसे छोटे-छोटे डब्बे में आप अपना एक अच्छा ब्रांड का नाम दें जो आपको आपके बिजनेस को बढ़ाने में हेल्प करेगा |

अब आपके बनाए हुए achar papad को आप मार्केट में किस तरह बेचेंगे उसके बारे में जानते हैं ?

1..आपके बने achar papad  को लोकल मार्केट किराना स्टोर ऑनलाइन एप्स के जरिए सेल कर सकते हैं 

2..आप अपने दोस्तों और आपके आसपास में रहने वाले लोगों कोअपना प्रोडक्ट का सैंपल देकर आप फीडबैक ले सकते हैं

 आप जान सकते हैं कि आपकी बनाई हुई अचार और पापड़ का स्वाद कैसा है इससे आपको पता चलेगा कि आपकी achar papad में कोई भी कमी है तो उसे कमी को दूर करके और बेहतर स्वाद ला सकते हैं जो आपका बिजनेस को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद होगा |

achar papad business में कितना इन्वेस्ट करना पड़ेगा?

हम जानेंगे achar papad business में  कितना इन्वेस्ट करना पड़ रहा है और कितना प्रॉफिट हो रहा है 

अचार और पापड़ बनाने के लिए ₹20,000 लगेंगे 10 किलो अचार और 20 किलो पापड़ के लिए लगेंगे

2 पैकिंग की सामग्री के लिए लगेंगे 5,000

पैकिंग के लिए लगेंगे 3 000

तो कल इन्वेस्ट होता है 28000 

अचार और पापड़ बनाने के लिए आपके कितने रुपए लग रहे हैं 

और कितने रुपए में बेचेंगे 

1 किलो अचार बनाने के लिए ₹300 लगेंगे पैकिंग सहित

हर एक किलो अचार बेचने की कीमत 500

मुनाफा प्रति किलो पर ₹200

 अगर आप महीने के 100किलो अचार बेचते हैं तो ₹20000 

1 किलो पापड़ बनाने की कीमत पैकिंग सहित 150/- 1 किलो पापड़ बेचने की कीमत 300

पापड़ बेचने का मुनाफा 

प्रति किलो 150/-

अगर आप महीने के 200 किलो पापड़ बेच रहे हैं तो 30000/- 

1 महीने की कमाई टोटल मुनाफ

अचार से ₹20,000/- 

पापड़ से 30,000/-

महिनी के कुल कमाई ₹50000/- 

अगर आप अपना प्रोडक्शन बड़ा कर 20 किलो अचार 40 किलो पापड़ बनाते हैं तो मुनाफा 120000 तक का हो सकता है। 

achar papad business को कैसे साफ बनाए ?

1:-क्वालिटी का हमेशा ध्यान देना पड़ेगा शुद्ध और ताजी सामग्री का व्यवहार करना पड़ेगा ताकि ग्राहक आप पर भरोसा करें |

2 :-अलग-अलग तरह के पापड़ और अचार बनाएं अचार में नींबू आम मिर्च जैसे अलग-अलग फ्लेवर के अचार बनाएं पापड़ में मसालेदार पापड़ चावल के पापड़ साबूदाने के पापड़ इत्यादि की वैरायटी बढ़ाएं |

3 :-सोशल मीडिया के सहायता से अपने प्रॉडक्ट्स की तस्वी व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम मैं शेयर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके आपके प्रोडक्ट के बारे में जान पाए | 

4:- आपके ग्रहों को से फीडबैक ले उनके फीडबैक के अनुसार आप बिजनेस कौर बेहतर बना सकते हैं |

 

achar papad business ना आपको आत्मनिर्भर बनता है बल्कि आपके घर बैठे अच्छी कमाई करने का मौका भी देता है इस बिजनेस को यदि सही प्लानिंग और मेहनत के जरिए किया जाए तो तो आप महीने के 120000 तक की कमाई कर सकते हैं 

 

तो अब देर किस बात के आप अपने रेसिपी को तैयार करें अपने हाथों का स्वाद और मेहनत से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और आज के समय में अपना सपना पूरा कर सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top