आज के इस नए भारत में युवाओं को बिज़नेस के प्रति बहुत ही आकर्षक देखा जा रहा है और बहुत ही ज्यादा प्रोत्साहित भी देखा जा रहा है हर कोई बिज़नेस करना चाहता है मगर बिज़नेस में कॉम्पीटिशन भी इसी प्रकार से बढ़ रहा है इसी को देखते हुए आज हम ऐसे 10 new business idea in hindi के बारे में बताने वाले जो यदि आप अपने कौशललता के हिसाब से किसी भी बिज़नेस को कर लेते हैं तो आने वाले समय में आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं |
यह भी पढ़े :-
जानिए achar papad business से कैसे कमा सकते हैं 120000रु प्रति माह ।
New business ideas in hindi no-1
Digital marketing agency -
आज हर दिन कोई ना कोई नई स्टार्टअप आपको सुनने को मिलेगी तो ऐसे स्टार्टअप को आप ऑल डिजिटल सॉल्यूशन दे सकते हो जैसे मेरा ही एक दोस्त है जो ऐसे ही डिजिटल एजेंसी रन करता है ट्रायोटेक नाम से वो स्टार्टअप को ऑल ओवर सॉल्यूशन देता है जैसे कि logo बनाना हो गया उनकी social media pages बनाना हो गया और उसी के साथ-साथ facebook और सोशल मीडिया पेज के लिए आप पोस्ट बना के दे सकते हैं और उसके बाद उनके ब्रांड की आप मार्केटिंग करके उनको लीड जनरेट करके दे सकते हैं यानी जो स्टार्टअप है वो सिर्फ अपने प्रोडक्ट में ध्यान देगा आपका काम होगा कि उस प्रोडक्ट की आप मार्केटिंग करो उनकी ब्रांड बना के देना | इंडिया में ऐसे डिजिटल एजेंसी की बहुत ज्यादा नीड है और बहुत सारी डिजिटल एजेंसी ऑलरेडी मार्केट में आ चुके हैं तो ये बिजनेस आप भी शुरू कर सकते हो और लाखों में कमा सकते हो |
New business ideas in hindi no-2
online education .
अब देखिए मेरे ही सिटी में एक इंग्लिश कोचिंग सेंटर है जहां पे पिछले 25 से 30 साल हो गया एक सर पढ़ाते हैं वो पढ़ाते बहु बहुत अच्छा है और अब वो चाहते हैं कि वो ऑनलाइन पढ़ाए लेकिन वो सर की खासियत ये है कि उनको youtube कैसे बनाएंगे उसकी मार्केटिंग कैसे करेंगे उसको कोई आईडिया ही नहीं है, तो वो पिछले 1 साल से बस सोच रहे हैं कि youtube में भी बहुत सारे ऐसे कोचिंग सेंटर होंगे बहुत सारे ऐसे प्रोफेसर होंगे जो पढ़ाते तो बहुत अच्छा है लेकिन वो ऑनलाइन पढ़ाना नहीं जानते हैं तो ऐसे लोगों के लिए आप एक स्टार्टअप शुरू कर सकते हो उनको आप सिखा सकते हो कि कैसे वो आपने क्लाइंट बना सकती हो आप उनको बोल सकते हो कि जितनी भी वीडियो रिकॉर्डिंग होगी वो हम करेंगे जितनी भी एडिटिंग होगी वो हम करेंगे चैनल भी हम बना के देंगे वो भी आपके नाम से और वीडियो भी हम ही अपलोड करके देंगे और जो आपकी इनकम होगी वहां से आप मुझे परसेंट दे देना चाहे वो 10 % हो 20% 30% वो आप और वो टीचर आपस में डिसाइड कर लेंगे और ऐसे बिजनेसेस ऑलरेडी मार्केट में बहुत लोग कर रहे हैं |ये बिजनेस आप भी शुरू कर सकते हो और लाखों में कमा सकते हो |
New business ideas in hindi no-3
E-commerce business .
E-commerce business :- एक बहुत ही बड़ा अपॉर्चुनिटी आपके लिए साबित हो सकता है इसके अंदर बहुत सारे मॉडल होते हैं जिसमें से आप किसी एक मॉडल में काम कर सकते हो जैसे कि ई-कॉमर्स वेबसाइट बिल्डिंग जितने भी दुकानदार हैं उनके लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट क्रिएट कर सकते हो जिसके लिए आप एक सिंपल टेंप्लेट बना दे बस आपको कलर चेंज करना है फॉन्ट चेंज करना है और हर एक दुकानदार को आपको दे देना है इसमें कस्टमाइजेशन का आप जितना कम ऑप्शन रखेंगे उतना ही आपको सस्ता पड़ेगा और उतने ही सस्ते में आप दुकानदारों को उनकी वेबसाइट दे सकते हैं यानी एक वेबसाइट आप आराम से 5000 में बना के दे सकते हैं अगर आपको वेबसाइट का थोड़ा बहुत भी नॉलेज है तो आपको भी पता है कि 5000 मैं बहुत कम बोल रहा हूं एक वेबसाइट बनाने में आप 50000 तक चार्ज कर सकते हो ये मॉडल भी मार्केट में बहुत ही ज्यादा चल रहा है और फ्यूचर में बहुत ज्यादा चलने भी वाला है या फिर मान के चलिए जो पहले से ई-कॉमर्स बिजनेस कर रहे हैं उनकी वेबसाइट की मार्केटिंग में भी आप उनकी मदद कर सकते हो |तो ई-कॉमर्स बिजनेस भी एक बहुत बड़ा अपॉर्चुनिटी है सबसे पहले तो ई-कॉमर्स के बारे में भी आप सीखिए उसके बाद ये सर्विसेस आप प्रोवाइड करवा सकते हो |
New business ideas in hindi no-4
Logistics partner
E-commerce के साथ एक अपॉर्चुनिटी और है वो है लॉजिस्टिक पार्टनर मैं पिछले कुछ सालों से ई-कॉमर्स बिजनेस करना सिखा रहा हूं तो मेरे जितने भी स्टूडेंट हैं उसमें से मैक्सिमम लोगों का question ये आता है , कि भैया प्रोडक्ट हम डिलीवरी कैसे करेंगे कि चलो प्रोडक्ट तो हमने कर ली या मार्केटिंग भी कर लिया ऑर्डर भी आ गया फिर भेजना कैसे है हमारे यहां तो लॉजिस्टिक पार्टनर ही नहीं है और ये समस्या आज के टाइम बहुत ज्यादा आ रही है लोग ऑनलाइन बिजनेस करना तो चाहते शुरू भी कर देते लेकिन उनके पास एक अच्छा डिलीवरी पार्टनर नहीं मिल पाता अब इंडिया में तो डेलीवरी ब्लू डॉट इंडिया पोस्ट ये तो ऑलमोस्ट हर जगह अवेलेबल है ऐसा लोगों को लगता है लेकिन ऐसे बहुत सारे छोटे-छोटे सिटी है छोटे-छोटे गांव है जहां पे कोई भी logestics सर्विस नहीं है तो आप अगर ऐसे जगह में रहते हैं तो आप लॉजिस्टिक पार्टनर बन सकते हैं जैसे बलू डट होके ब्लू डॉट में आप अप्लाई कर सकते हो और अपना एक छोटा सा ऑफिस लेके आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हो यह करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है आप डेलीवरी या फिर ब्लू डॉट हो गया उनकी वेबसाइट में जाइए वहां पे आपको ऑप्शन मिल जाता है रजिस्ट्रेशन करने का वहां पे जाके आप रजिस्ट्रेशन कीजिए अपने डॉक्यूमेंट सबमिट कीजिए फिर अगर उनको लगेगा कि वो आपको अपना पार्टनर बना सकते हैं तो आपके लोकेशन में आपको ये सर्विस प्रोवाइड करने देंगे जहां पे आपको टैग मिल जाएगा blue dart का और उसके बाद आपके जितने भी लोकल्स लोग रहेंगे वो आपको प्रोडक्ट देंगे और ब्लू डॉट के गाइडलाइंस के अनुसार आपको प्रोडक्ट डिलीवर करना होगा तो ये बिजनेस भी अभी बहुत बूम में चलने वाली है क्योंकि देखो लोग ऑनलाइन बिजनेस करना सीख रहे हैं और उनको डिलीवरी करने के लिए एक लॉजिस्टिक पार्टनर की नीड है तो ये अपॉर्चुनिटी भी बहुत बूम में है 2025 में आप ये बिजनेस कर सकते हो |और बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
New business ideas in hindi no-5
Infulencer marketing
यह अपॉर्चुनिटी है वो है इनफ्लुएंसर मार्केटिंग एजेंसी देखो ये जो बिजनेस है मेरा खुद का मन है कि 2025 में
मैं बताता हूं ये बिजनेस मॉडल कैसे काम करता है आपको समझाता हूं ,मान के चलिए मैं एक एजेंसी हूं तो मेरे पास क्रिएटर्स की एक लिस्ट होगी और उसके साथ-साथ एक ब्रांड्स की भी लिस्ट होगी तो ब्रांड क्या करेगा ब्रांड मेरे को एक कैंपियन देगा और बोलेगा कि आपको मैं ₹200000 दूंगा| मैं ₹100000 क्रिएटर को दूंगा क्रिएटर उसका ऐड करेगा और ऐड करने के वो ₹100000 चार्जेस करेगा और जो ₹100000 है वो मैं रख लूंगा यानी 50% जो मार्जिन रहा वो मेरा बन गया तो इस तरीके से एक इनफ्लुएंसर मार्केटिंग एजेंसी से पैसा कमाता है, अब मैं आपको जितने इजली ये बता रहा हूं इतने
इजी नहीं है और जो पैसा बता रहा हूं वो भी इतना छोटा नहीं है ये थोड़ा सा टफ काम होता है लेकिन इसमें पैसे भी वैसे रहते हैं | आप बहुत ही इजली कमा सकते हो इसमें जो मार्केटिंग एजेंसी है वो 50 से 60 पर तक अपने पास रखती है जो कि मैं चाहता हूं कि ना रखें एक तरफ से ये गलत है एक एजेंसी को 10 से 20 पर ही रखना चाहिए, लेकिन आज के टाइम बहुत सारी एजेंसी आ गई है जो ऐसा काम करती है हालांकि नहीं करना चाहिए |अगर मैं ऐसे शुरुआत करूंगा तो डेफिनेटली 20 से 30 पर ही मैं रखूंगा और मैक्सिमम जो पैसा होगा वो मैं क्रेटर्स को प्रोवाइड कराऊंगा तो आप अगर ऐसे बिजनेस
शुरू करते हो तो जेनुइनली काम कीजिए तो इसमें बहुत अच्छा फ्यूचर है और डेफिनेटली आप बहुत अच्छा पैसा कमा पाओगे क्योंकि देखो एक टाइम के बाद ना क्रिएटर खुद समझ जाएंगे कि मेरी वैल्यू क्या है और उसके बाद वो आपसे काम करना बंद कर देंगे इसलिए जो मार्जिन है वो आपको जेनुइनली रखना चाहिए |
New business ideas in hindi no-6
Working space business
जो बिजनेस अपच्यरुनिटी के बारे में मैं बताने जा रहा हूं वह वर्किंग स्पेस बिजनेस यह बिजनेस 2025 में बहुत ही ज्यादा आगे बढ़ने वाला बिजनेस है आई मैं बताता हूं यह बिजनेस काम कैसे करता है ,
चलिए मान लीजिए आपके पास एक बहुत बड़ा सा स्पेस है जिसमें आप दो केविन लगाएंगे और एक हॉल का क्षेत्र बचेगा इसमें आप एक बड़ा सा टेबल लगाकर लगा देंगे पूरे हॉल की डिजाइन ऑफिस जैसे कर देने पर वह स्पेस ऑफिस के लिए रेंट पर दिया जा सकता है | आपके पास दो केबिन है एक-एक केविन को आप 15000 तक के महीने में किराए पर दें सकते है। हाल में लगा हुआ चेयर एक शेर का किराया ₹3000 प्रति महीना में दे सकते हैं जिसमें आपको वाई-फाई फ्री देना होगा काफी फ्री देना होगा साफ सफाई फ्री और बिजली फ्री देना होगा मेरे आपके जैसे हांसलर इनके पास ऑफिस नहीं है उनके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑफिस स्पेस मिल जाएगा और ना उसे बिजली के टेंशन ना साफ सफाई का टेशन बस उसको सुबह जाना है और अपना लैपटॉप रखना है और काम करना है ,
तो यह फैसिलिटी देकर भी आप अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं इसी को बोलते हैं वर्क स्पेस बिजनेस आज से कुछ साल पहले कुछ महीनो के लिए एक वर्किंग स्पेस में काम भी किया था उसका जो पोटेंशियल है मुझे इस समय पता चल गया था आज मैं जिस सिटी में रहता हूं उसे समय उसे सिटी में सिर्फ तीन से चार वर्किंग स्पेस था आज के टाइम पर 11:00 से 12:00 वर्किंग स्पेस बन चुके हैं और जिसमें से कुछ के पास तो खाली जगह तक नहीं है। बड़े या मीडियम सिटी में आपको यह सब चीज देखने को मिलेगा हां इसमें थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट तो जरूर है लेकिन यह जो बिजनेस है इसका रिटर्न भी बहुत अच्छा है यह बिजनेस हमेशा चलता है यह बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं |
New business ideas in hindi no-7
Technology and AI business
Technology and AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब आपने देखा होगा जैसे instagram2 हो गया ये सारे लोग आज के टाइम एआई यूज कर रहे हैं क्योंकि देखो एआई और टेक्नोलॉजी ये काम को बहुत इजी बना देता है और साथ ही साथ काफी ज्यादा फास्ट बना
(09:31) देते है जैसे मैं अपनी बात करूं तो हमारे एक सॉफ्टवेयर है चैट वंडर जिससे आप एक क्लिक के साथ अनलिमिटेड मैसेज भेज सकते हो ये भी एक तरह के टेक्नोलॉजी होगी है जो कि टाइम बचा रहा है अगर आपको 100 लोगों को मैसेज करना होगा तो आप हाथ से भेजोगे बहुत टाइम लगेगा वही इस सॉफ्टवेयर के जरिए एक क्लिक करके आप 1000 लोगों को सिर्फ एक मिनट में मैसेज भेज सकते हो तो ये मैं बिजनेसेस को सेल करता हूं ताकि उनका टाइम बच सके और वो खरीदते भी है क्योंकि उनका टाइम बच रहा है तो ऐसे एआई टेक्नोलॉजी बना के आप कंपनी को सेल कर सकते हो अब बहुत लोगों के मन में ये क्वेश्चन आ रहा होगा
कि ऐसे एआई सॉफ्टवेयर या फिर टेक्न जी हम कैसे बिल्ड करें तो देखो जरूरी नहीं है कि हर चीज आप बिल्ड करो वाइट लेबल नाम की भी चीज होती है एक अच्छा ब्रांड ढूं दो और उसको बोलो कि भैया सॉफ्टवेयर हमको दे दो पैसा हम दे रहे हैं उसमें हम रॉयल्टी भी आपको दे देंगे बस हमारा ब्रांड नेम चिपका दो वो आपका ब्रांड नेम चिपका देगा देन उसकी आप मार्केटिंग करके उसको सेल करो ऑनलाइन पैसा कमाओ हर चीज बनाना थोड़ी है थोड़ा सा दिमाग लगाओ तो सब आसान है |
New business ideas in hindi निष्कर्ष:-
अगर आप 2025 में इन बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए new business ideas in hindi विचार करें | सही प्लानिंग और मेहनत करके आप इनमें से कोई भी बिजनेस में सफलता पा सकते हैं ध्यान रखें कि आप जिस भी बिजनेस में हाथ लगे उसको पूरे मन और निष्ठा से करें आपके काम करने की भूखी आपकी सफलता की कुंजी है अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें और कमेंट करें।